बसना

मंदिरों, दुर्गा पंडालों में भंडारा और घरों कन्या पूजन कर मनाया महानवमी

बसना।बसना नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मां दुर्गा के नौ दिनों चलने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व अष्टमी एवं नवमी तिथि को कन्या पूजन एवं मंदिर दुर्गा पंडालों में भंडारा आयोजन कर मनाया। कन्या पूजन का नवरात्रि में बहुत ही महत्व माना गया है। शारदीय नवरात्रि में इस बार तृतीया और चतुर्थी तिथि एक ही दिन पड़े हैं।

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में अष्टमी और नवमी का विशेष महत्व होता है। इन दोनों दिन लोग अपने घरों में कन्या पूजन करते नजर आये। इसके लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर, माता महागौरी और सिद्धीदात्री की अराधना कर कन्या पूजन के लिए अपने घर में 2 से 10 साल तक की कन्याओं को महाभोग भोजन करने के लिए अपने घर लाये। कन्या पूजन में आमतौर पर काले चने, हलवा, पूरी खीर बनाकर खिलाये। कन्याओं को माता रूप मानते हुये तरह-तरह के पकवानों का भोग लगाकर कन्याओं को घर बुला कर उनके पैर धोकर, साफ आसान में बैठा कर, माथे पर तिलक लगा कर भोजन परोसा जाता है। कन्याओं को नारियल, फल और दक्षिणा सहित चूड़िया, बिंदी सहित अन्य उपहार देकर कन्याओं के पैर छूकर कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदा किया।

YOUTUBE
Back to top button