बसना

बसना अंचल में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया दशहरा का पर्व

दशहरा का पर्व बसना नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसना नगर के बाजार पड़ाव में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले को जलाने से पूर्व नगर में डीजे, गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
जहां जय श्री राम के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। कोविड़-19 संक्रमण के चलते बीते वर्ष नगर में रावण दहन का कार्यक्रम नही किया गया था। नगर के सिटी ग्राउंड में होने वाले रावण दहन का कार्यक्रम इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण नही किया गया। जिसके कारण बसना नगर के बाजार पड़ाव में रावण दहन का कार्यक्रम नगरवासियों भारी भीड़ के साथ उत्साह देखने को मिला। बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माने जाने वाले दशहरा पर्व में मां दुर्गा उत्सव समिति बाजार पड़ाव, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी हिंदू दलों के सहयोग से राम, लक्ष्मण और हनुमान का रूप लिए बालको ने जय श्री राम के नारों के साथ रावण वध कर पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सशिम के प्राचार्य रमेश कर, श्याम किशोर झा, प्रेमसाय पटेल, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं सौरभ अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर प्राचीन समय से सनातन धर्म अनुसार चले आ रहे शस्त्र पूजन की परंपरा को मंत्रोच्चार कर संपन्न किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल बसना द्वारा बसना अंचल में सामाजिक, धार्मिक और सामाजिक विकास में योगदान देने वाले समाजसेवी, नागरिकों एवं बसना अंचल के पत्रकारों का सम्मान अतिथियों के हाथों किया। इसके बाद विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

YOUTUBE
Back to top button