महिलाओं को जागरूक करने गांव गांव पहुंच रही है चौहान सेना।
सरायपाली।सरायपाली क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने और कानूनी जानकारी देने छत्तीसगढ़ चौहान सेना लगातार महिलाओं बीच पहुंच रही है। इसी कड़ी में जनजागरूकता कार्यक्रम के अगले पड़ाव में चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद अपनी टीम छत्तीसगढ़ चौहान सेना के साथ ग्राम बुंदेला भांटा पहुंची और महिलाओं को उनके अधिकारों,छत्तीसगढ़ सरकार की महिला हितैषी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ उन्हें महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी।
समाजिक कार्यकर्ता नंद को अपने बीच पाकर महिलाएं खुशी से झूम उठी और उनका आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में चौहान सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उदयलाल चौहान ब्लॉक सेना नायक अशोक सागर एवम चौहान सेना वरिष्ठ सलाहकार जयकुमार चौहान उपस्थित थे विशेष सहयोग नामदेव साहू के द्वारा प्राप्त हुआ चौहान सेना ने साहू जी को साधुवाद दिया ।
इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच जग्गू निषाद महिला समुह की लता सिदार ललिता पटेल सरिता सिदार रूपकुंवर निषाद हेमीन महंत धनेश्वरी सिदार मीरा पटेल कमला पटेल 50 से अधिक महिलाएं, छत्तीसगढ़ चौहान सेना के पदाधिकारीगण एवं गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।