SARAYPALI

गांव के कच्चे रास्तों से हो रही थी गौ तस्करी। सामाजिक कार्यकर्ताओं को आता देख भागे तस्कर।

सरायपाली। छिंदपाली एवं खम्हारपाली के बीच वाले कच्चे रास्ते मे गौ माता का तस्करी किया जा रहा था, जिसकी सूचना छिंदपाली के युवा सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य मोहन पंडा को मिलने पर वो गौ तस्करी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पहुचे लेकिन उन्हें देख कर तस्कर भाग खड़े हुए ।
उसके बाद आदित्य मोहन पंडा , रिंकू बारीक एवं उत्तम साहू द्वारा गौ धन को सुरक्षित स्थान पहुँचाया गया एवं आदित्य ने बताया कि उन्होंने छिंदपाली के पंच एवं सरपंचों से बहुत बार गौठान बनाने की मांग की है लेकिन मांग पूरी नहीं हो पा रही है ।

YOUTUBE
Back to top button