SARAYPALI

सरायपाली स्थित गीता भवन में भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई संपन्न।

सरायपाली- प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर सरायपाली के गीता भवन में आज भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई ।जिसमें बैठक प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं पूर्व सांसद श्री चंदुलाल साहू तथा सह प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामू रोहरा ने सरायपाली के चारों मण्डल अध्यक्षों सहित मंडल मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली।
कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी तथा दी कार्ययोजना पर अमल करते हुए तैयार रहना है आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में कमर कस कर कार्य करने तैयार रहें। साथ ही उन्होंने बताया कि 7 तारीख़ को बूथ केंद्रों के सोसायटी में धरना प्रदर्शन करना है एवं 10 तारीख़ को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करना है।

बैठक में प्रमुख रूप से संजय शर्मा जी भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री कामता पटेल, सरायपाली मण्डल अध्यक्ष धनेश नायक,भवरपुर मंडल अध्यक्ष विधाचरण चौधरी, यह दुआ मंडल अध्यक्ष संजय दत्त सेना जी बलौदा मंडल अध्यक्ष प्रदीप साहू जी नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुशीला गंगाराम पटेल जी,चन्द्र कुमार पटेल जी मंत्री प्रधान जी स्वर्ण सिंह सलूजा जी बृजमोहन चौधरी पंकज साहू दास रथी यदु सीता सतपति राखी चौहान भूपेश सलूजा नरेश तिवारी उद्धव नंद दंडाधर साहू उपेंद्र चौधरी सरायपाली विधानसभा के चारों मंडल के   ज्येष्ठश्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button