BAGBAHARA

ग्रामीण युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि फरोदिया के नेतृत्व में 170 लोगो ने किया भाजपा प्रवेश

बागबाहरा। ग्राम साल्हेभाठा में अनंत चतुर्दशी के अवसर महासमुन्द लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू के समक्ष एवं रवि फरोदिया (युवा मोर्चा बागबाहारा ग्रामीण मण्डल) के नेतृत्व में  170  युवाओं एवं  53 महिलाओं ने बैंगा खमरिया (तीनो पारा गांव में भाजपा के नीति गति से प्रभावित होकर भाजपा  प्रवेश किया ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में सांसद चुन्नीलाल साहू ने केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही उज्ज्वला योजना , जनधन योजना , प्रधानमंत्री गरीब अन्न जन कल्याण योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा , जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा भारत में रहने वाले अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुचने की बात कही है । वही रवि फरोदिया (अध्यक्ष ग्रामीण मंडल ) ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं सहित प्रदेश में 15 साल के भाजपा के सुशासन की बाते बताई।
वही राज्य की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा राज्य को बेरोजारी एवं कर्ज की तरफ धकेल दिया है वही मुख्यमंत्री के ढाई – ढाई साल वाले फार्मूले पर भी कहा कि जिस प्रकार पंजाब में कांग्रेस की आपसी फूट के बाद कल नए मुख्यमंत्री ने पद ग्रहण किया है यही डर छत्तीसगढ़ राज्य में भी कौतूहल का विषय बना है जिसके कारण राज्य में विकास कार्य कम और खींचतान ज्यादा चल रहे है ।
रवि फरोदिया ने बताया कि भाजपा की रीति नीति से प्रभावित साल्हेभाठा में 170 पुरूष एवं 54 महिलाओं को गमछा एवं श्रीफल भेंट कर भाजपा में प्रवेश कराया गया।
पिलेश्वर पटेल (मंडल अध्यक्ष)  चिंता राम साहू (उपाध्यक्ष), धरम दीवान (मंडल अध्यक्ष) ,नरोत्तम साहू( जनपद प्रतिनिधि) , खोलबहरा साहू (सरपंच ) मुन्ना लाल , दीपक देवांगन  , बिहारी लाल , कमलेश तांडे(आ.ज.मोर्चा अध्यक्ष )प्रेशन साहू (सरपंच), कौशल साहू (किसान मोर्चा) ,हेमन्त साहू , धनंजय साहू (जनपद प्रतिनिधि) ,पंकज जैन (कोमाखान) चन्द्रशेखर साहू , देव डोंगरे , गणेश देवांगन, प्रेमसागर तांडे,  प्रकाश पटेल , हरीश जगत ,बाला राम पटेल , धिरबाई , दुर्गेश साहू सहित भाजपा जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नितिन जैन (महामंत्री भाजयुमो) ने किया ।

YOUTUBE
Back to top button