गरमा गरम न्यूज़

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्मदिवस पर हुए विविध आयोजन

बागबाहरा- जिला कांग्रेस प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ,जिला कांग्रेश अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के निर्देश पर एवं संसदीय सचिव और खलारी विधायक द्वारकाधीश यादव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेश के अध्यक्ष मोहन मरकाम के 15 सितंबर को जन्म दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया ।

सर्वप्रथम कांग्रेस जनों ने धान खरीदी केंद्र घुचापाली में चंदन, पीपल ,करण आदि पौधा आदि का पौधारोपण किया ।मोहन मरकाम के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए चंडीमंदिर घुचापाली में पांच विद्वान ब्राह्मणों के माध्यम से पूजा करवाया और प्रार्थना किया ।चंडी मंदिर के नवनिर्मित हाल में केक काटकर जन्मदिन मनाया और संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नंद कुमार चंद्राकर ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि चेतराम बघेल एल्डरमैन विष्णु महानंद, सिकंदर ठाकुर, जिला सचिव राजेश सोनी ,महामंत्री जयंती चंद्राकर, बिहाझर सरपंच डूमन लाल यादव ,गिरधर साहू ,जीवरा खन निर्मलकर, योगेश साहू ,कांति प्रसाद तिवारी ,प्रेम सिंह ठाकुर, श्रीमती हेमंत सोनवानी ,हरिशंकर यादव ,हरकेश सोनवानी ,उत्तम शर्मा आदि ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने मोहन मरकाम के जीवनी एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डालकर उनके कुशल नेतृत्व का प्रशंसा किया ।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रवक्ता हरि यादव एवं आभार प्रकट कर समापन सरपंच रमेश चंद्राकर ने किया ।
उक्त कार्यक्रम में सुनीता ध्रुव ,सीमा ध्रुव ,रिखीराम ध्रुव, राकेश विश्वकर्मा ,टेटकू आडील, रूपेश निषाद ,सर्वेश ध्रुव ,श्रीधर ध्रुव ,विकास ध्रुव ,विजय यादव, युगल यादव, रोहित बघेल आदि काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button