बसना। बसना थाना अंतर्गत ग्राम छान्दनपुर के एक व्यक्ति से 1 लाख 49 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा आहरण करने की लिखित शिकायत बसना थाने में दर्ज किया गया हैं।
जिसमें बसना पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर 420 मामला दर्ज किया गया हैं। बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि वेणुधर थनापति ग्राम छान्दनपुर द्वारा मोबाईल नम्बर 9424224370 पर अज्ञात मोबाईल नम्बर 91 9073131618 बीएसएनएल केवाईसी ऑफिसर प्रदुमन शर्मा से काल आया था कि आपका फोन बीएसएनएल का है जिसे आप जिओ में कन्वर्ट कराया है।
बीएसएनएल का आज अंतिम दिन है। जिओ में आपका मोबाईल कन्वर्ट कराने के लिऐ आप अपना मोबाईल आन करो और 11 रूपये भेजो। आवेदक ने कहा मेरे से नहीं हो पाएगा फिर मेरे भतिजा को बुलवाया और मोबाईल उसे दिया। उसने मेरा एटीएम नम्बर के पिछे का नम्बर मांगा मैंने मेरा एसबीआई खाता नम्बर 30039679992 ब्रांच बसना का एटीएम नम्बर के आगे का 4 अंक दिया, फिर पिछे का अंक मांगा उसे भी दे दिया, फिर ओटीपी नम्बर आदि तरह-तरह के जानकारी मांगा और कहां कि खाता आन नहीं हो रहा है ।
आपके पास दूसरा बैंक खाता है तो उसकी जानकारी दो, आवेदक द्वारा दूसरे एसबीआई खाता नम्बर 10470146835 कचहरी ब्रांच रायपुर का नम्बर दिया। उसने फिर तरह-तरह की जानकारी लिया। यह घटना दिनांक 27 अप्रैल 2021 के दोपहर 03 से 05 बजे के मध्य में हुआ है। उपरोक्त जानकारी लेने के पश्चात मेरे पास अनेक संदेश आया। मेरे द्वारा बैंक स्टेटमेन्ट संबंधित बैंकों से मांगा गया।
खाता नम्बर 10740146835 से क्रमश: रूपये 15000 रुपये, 15000 रुपये, 25000 रुपये, 19000 रुपये कुल 74000 हजार रूपये तथा बैंक पासबुक नम्बर 30039679992 ब्रांच बसना से क्रमश: 49000 रुपये, 25000 रुपये, 1000 रुपये कुल 75000 रूपये कुल 149000 रूपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा आहरण करने के संबंध में लिखित आवेदन पेश किया था। शिकायत की जांच सायबर सेल महासमुंद द्वारा कराया गया।
जांच पर मोबाईल नंबर 9073131618 के धारक द्वारा धोखाधडी कर 74000 रूपये को वेल्टास भारती पे मुम्बई, 74000 रूपये मोबीक्विक सीस्टम प्रायवेट लिमिटेड, 1000 रूपये पीयू फ्रॉड प्रिवेंशन टीम कुल 149000 रूपये ट्रांसफर करना पाया गया। जिस पर बसना पुलिस अज्ञात व्यक्ति पर भादवि की धार 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।