बसना। बसना नगर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम एवं महंगाई के विरोध में छग वन विकास निगम अध्यक्ष व बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना, युवा विधानसभा बसना के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र के नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ नेशनल हाईवे 53 में रैली निकालकर दोपहर 3:30 बजे से 3:45 बजे तक चक्काजाम किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारों के साथ बढ़ती महंगाई के लिये जमकर कोसा। बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों हुये कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत बहुत कम होने के बावजूद केन्द्र की मोदी सरकार मनमानी टैक्स लगाकर देश की जनता को लुटने में लगी हैं। जिसके कारण बढ़ती पेट्रोल-डीजल की मंहगाई के कारण देशभर में हर वर्ग आसमान छूती महंगाई से परेशान हैं। रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामानों तेल, दाल, फल, सब्ज़ियों, दूध और दूसरे खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमतों से ही नही खेती किसानी उपकरणों में कीमतों में भी भारी वृद्वि हुई हैं।
कितनी विडंबना है कि भाजपा और उसके नेता कितने अवसरवादी है कि जो सत्ता में आने के पहले महंगाई पर कोसते थे। सरकार में आने के बाद टैक्स लगाकर जमाखोरों को प्रश्रय देकर महंगाई बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है। महंगाई को रोकने में केन्द्र कि मोदी सरकार को फेल बताया, साथ ही बढ़ती बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुये कहा कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया उसमें भी पूरी तरह से विफल हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंजीत सिंह सलुजा, इस्तियाक खैरानी, तनवीर सईद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार साहू, टिकेश्वर पटेल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष खालिद दानी, नरेन्द्र साव, श्यामलाल नायक, सरफराज खेरानी, निर्मल दास, मनोज प्रधान, सुशील दीवान इमरान मेमन, कलछत्र पटेल गुरुबख्श सिंह आहूजा, शकील खत्री, दीपक पटेल, रमेश सूर्या, गजराज विशाल, शादाब खेरानी, राजकुमार बरिहा, शिवम बघेल, शुभम गुप्ता, रिंकू सिदार, भुनेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।