36गड़क्राइम कंट्रोलगरमा गरम न्यूज़

1 सप्ताह के भीतर गांजे के खिलाफ कोमाखान पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही । 2 क्विंटल गांजे के साथ 02अंतरराज्जीय तस्कर हुए गिरफ्तार।

कोमाखान। कोमाखान पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में कल 02 क्विंटल गांजे के साथ 02अंतरराज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया।

बता दें महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश में लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही चल रही है।इसी प्रकार अवैध गांजा,शराब आदि पर भीलगातार कार्यवाही जारी है।


इसी क्रम में कल दिनांक 17/06/2021 को वाहन की चेकिंग करने हेतु हमराह स्टाफ सउनि रनसाय मिरी आरक्षक 275 724 621 827 41 286 एवम अधिग्रहित स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 06 7118 के साथ फॉरेस्ट नाका टेमरी रवाना हुआ था।


वाहनों की चेकिंग के दौरान एक आयचर मालवाहक ट्रक क्रमांक 74 A 9278 आया जिसे रोक कर पूछताछ करने पर वाहन में लोहे के पार्ट्स होना बताया वाहन को चेक करन पर आरोपी (1) तालिम पिता समसु मुसलमान उम्र 24 वर्ष (2) ताहिर पिता समसु मुसलमान उम्र 39 वर्ष दोनो सकिनान मकान नंबर 45 दुलोत इंदुस टावर केपास भड़पुर भोजपुर थाना उतावर जिला पलवल रुपका हरियाणा को रोककर तलाशी लिया गया ।


जिनके संयुक्त कब्जे से तलाशी के दौरान (1) 200 किलोग्राम शुद्ध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4000000 रुपए (2) आईसर मालवाहक ट्रक क्रमांक HR 74 A 9278 कीमती 1200000 रुपए (3)02 नग मोबाइल कीमती 12000 रुपए (4) नगदी रकम 4500 रुपए (5) एक नग ड्राइविंग लाइसेंस , एक नग पेन कार्ड ,दो नग आधार कार्ड 1 नग ATM केनरा बैंक का को समक्ष गवाह बरामद किया गया ।

https://youtu.be/9FdBl7HT4S0


उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 98/2021 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह सउनि रनसाय मिरी आरक्षक 275 724 621 827 41 286 का विशेष योगदान रहा।

YOUTUBE
Back to top button