C.G.बसना

जागरूकता शिविर लगाने चौहान सेना ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

बसना। छत्तीसगढ़ चौहान सेना ने बसना क्षेत्र में छुआछूत, जातिगत भेदभाव मिटाने एवं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए बने कानूनों की जानकारी देने बसना क्षेत्र के ग्राम छोटे डाभा में जागरूकता शिविर लगाने बसना तहसीलदार एवं बसना थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।

छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने इस सम्बद्ध में जानकारी देते हुए कहा कि बसना क्षेत्र की गांवों में आए दिन छुआछूत एवं जातिगत भेदभाव की घटनाएँ होती रहती है जिससे समाज में वैमनस्यता बढ़ रही है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के ऊपर शोषण एवं अत्याचार की घटनाओं में भी लगातार वृद्धि हो रही। इससे छूटकार पाने लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

इस सम्बद्ध में हमने पूर्व में भी मांग की थी परन्तु अब तक कोई ठोस पहल प्रशासन की ओर से नही की गई है इसलिए पुनः प्रशासन से जागरूकता शिविर लगाने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के हितों के लिए लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रही है. इसके साथ ही इस वर्ग के लोगों को शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने पहल कर रही है।

YOUTUBE
Back to top button