C.G.Pithora

नदी में अचानक आई बाढ़। रेत भरते दो ट्रैक्टर डूबे। जानिए कहां का है मामला………

पिथौरा। नदी में ट्रैक्टर रेत भरने के लिए सुबह से पहुंचे थे। सुबह से लगभग 40 से 50 ट्रैक्टरों के द्वारा रेत निकाली जा चुकी थी लेकिन फिर वह समय आया जब अचानक नदी में पानी बढ़ गया और दो ट्रैक्टर नदी में अचानक बढ़े उस पानी में डूबे नजर आए।

यह पूरा वाकया सांकरा के पास जोक नदी का है जहां देखने से ऐसा लगा कि प्रकृति स्वयं रेत चोरों को सजा दे रही है।बतादें जहाँ अचानक नदी में बाढ़ आ गई और नदी पर रेत भर रहे दो ट्रैक्टर पानी में डूब गए। वही रेत भरने वालों ने भागकर अपनी अपनी जान बचाई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नदी में बहुत कम पानी था जिसके चलते ट्रैक्टर रेत भरने के लिए पहुंचे थे। और सुबह 10:00 बजे के पहले लगभग 40 से 50 ट्रैक्टर रेत निकाल चुके थे ।

लेकिन जैसे ही दिन के 10:00 बजे ,सांकरा के पास बहने वाली जोक नदी में अचानक बाढ़ आ गई । जिससे नदी में रेत भर रहे दो ट्रैक्टर पानी में डूब गए । वही रेत भरने वाले लोगों ने भागकर अपनी अपनी जान बचाई ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभी समाचार लिखे जाने तक नदी में लगभग 5 फुट पानी नजर आ रहा है।

हमारे सहयोगी राजेंद्र सिन्हा की पिथौरा से ग्राउंड जीरो एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button