केंद्र में मोदी सरकार केे 7 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर चलाया गया सफाई अभियान।
कोमाखान। केंद्र में मोदी जी के शासन के 7 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर भाजपा जनों के द्वारा भाजपा मंडल कुमा खान के अंतर्गत आने वाले शक्ति केंद्रों में सफाई अभियान चलाया गया साथ ही साथ सुखा राशन सामग्री और मास्क इत्यादि का वितरण किया गया।
बता दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ और समृद्ध भारत सबका साथ-सबका विकास की भावनाओं के अनुरूप, 370 -ख, तीन तलाक, भारत के किसानों के लिए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत, किसानों के समृद्ध करने हेतु किसान बिल, भारत के हर गांव हर घर पेय जल व्यवस्था, कोरोना महामारी के रोक थाम हेतु टीकाकरण, आक्सीजन उपलब्धता आदि अनेक सफल योजनाएं पूर्ण की गई ।
इन 7 वर्षों के सफलतम कार्यकाल का गौरवशाली इतिहास रचने वाले, और सेवा ही संगठन है को धरातल पर लाने के अवसर पर प्रदेश, जिला एवं मंडल-कोमाखान के निर्देश पर कोमाखान भाजपा मंडल के शक्ति केन्द्र -के ग्राम – कारागुला, परकोम, परसुली, सेनभाठा, खट्टी में, ग्राम सफाई, मास्क वितरण, और असहाय जनों, और क्वारेनटाईन में रह रहे लोगों को सुखा राशन सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर,भाजपा के वरिष्ठ नेता पुर्व सदस्य छ०ग० राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य-लोचन पटेल , मंडल उपाध्यक्ष पुरषोत्तम पटेल, महामंत्री कला राम नायक, मीना तिरथ पटेल, (सरपंच-खट्टी) लता कुम्हार (सरपंच- पंडरीपानी) मोतिन आनंद चक्रधारी,( सरपंच- परसुली)राम चरण यादव (उप-सरपंच- कारागुला) पुनऊ राम पटेल, डी कुमार चौरे, मेधराज पटेल, रुपधर साहु हुमन चक्रधारी, नागेश पटेल, टीकम माझी, मनोज ठाकुर, धनेश साहु, हेमंत निषाद, के अलावा अनेक, सेवा भावी, कार्यकर्ता उपस्थित. थे, इसी तरह कोकड़ी में भी सुखा राशन सामग्री वितरित की गई जिसमें लोचन पटेल, कला राम नायक, पुनऊ राम पटेल, डी कुमार चौरे, राम चरण यादव, उपस्थित रहे।