
सेवानिवृत्त शिक्षकों के चेहरे खिले – जिला प्रशासन महासमुंद ने दिखाया नया मॉडल
महासमुंद, 1 सितंबर 2025।
सेवा का सफ़र पूरा होते ही सम्मान और सुविधा का तोहफ़ा – यही तस्वीर आज महासमुंद जिले में नज़र आई। राज्य शासन की मंशा पर अमल करते हुए जिला प्रशासन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अगले ही दिन पेंशन आदेश (PPO) सौंप कर एक मिसाल कायम की।
इस अनोखी पहल की कमान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के हाथों में रही। उनकी टीम में जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, सहायक संचालक सतीश नायर और जिला कोषालय अधिकारी संजय कुमार चौधरी सक्रिय रहे। और जब मंच पर जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार (IAS) ने PPO सौंपा, तो पूरे समारोह में सम्मान की गरिमा और संवेदनशीलता झलक उठी।


सबसे बड़ी खुशी मिली मुरलीधर भोई, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला खैरमाल को। 31 अगस्त को उन्होंने विदाई ली और महज़ 24 घंटे बाद 1 सितंबर को PPO आदेश हाथों में था। साथ ही अवकाश नगदीकरण, GPF फाइनल पेमेंट, GIS, FBF और उपादान राशि भी उनके खाते में पहुँची। इस त्वरित कार्रवाई के पीछे विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी की पहल और मेहनत रही। इसी क्रम में चंद्रहास पात्र, प्रधान पाठक (मिडिल स्कूल), को भी PPO आदेश सौंपा गया।
समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा –
“शिक्षक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने पूरी ज़िंदगी नई पीढ़ी गढ़ने में लगा दी। प्रशासन का कर्तव्य है कि उनकी सेवा निवृत्ति गरिमामय और सहज हो। PPO का यह त्वरित वितरण उसी दिशा में हमारा कदम है।”
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस त्वरित भुगतान व्यवस्था के लिए उप कोषालय अधिकारी सरायपाली अनिमेष सिंह और शाखा प्रभारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, श रुपेश महापात्र का योगदान विशेष रूप से सराहा गया।
