गरमा गरम न्यूज़

आवारा कुत्तों से बचने के लिए कूदा तालाब में। डूबने से हुई वन्य प्राणी चीतल की मौत।

पिथौरा। ग्राम बगारपाली के तालाब में डूबने से  वन्य प्राणी एक नर चीतल की मौत हो गई है।घटना अल सुबह 5 बजे के लगभग की बताई जा रही है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय वन परिक्षेत्र के बुंदेली परिसर के ग्राम बगारपाली में एक नर चितल जंगलों से भटकता हुआ गांव की तरफ आ गया।


जिसे आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया आवारा कुत्तों से अपनी जान बचाने के लिए चितल बहुत देर तक भागता रहा। तथा जान बचाने के लिए गांव के बगारपाली तालाब में छलांग लगा दी ।


आवारा कुत्ते तालाब के किनारे चितल के निकलने का घंटों इंतजार करते रहे।दौड़ दौड़ कर कर थक गए चितल ने कुछ देर तक तालाब में तैर कर अपनी जान बचाने का प्रयास करता रहा। इसके पश्चात अत्यधिक पानी पी लेने से उसकी मौत हो गई ।
ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया एवं वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।


प्रभारी परीक्षेत्र अधिकारी एसआर निराला  ने चीतल की मौत पानी में डूबने से हुई इसकी पुष्टि की है। तथा बताया कि 6 से 7 वर्ष आयु का नर चीतल है घटना वन विभाग के कक्ष क्रमांक 211 के पास की है।

YOUTUBE
Back to top button