cgnews

धमतरी पुलिस की सख्त कार्यवाही – ग्राम मड़ेली में अवैध शराब बिक्री का किया भंडाफोड़ – आरोपी गिरफ्तार

चौकी बिरेझर की त्वरित कार्यवाही में 33 पौवा शोले देशी शराब,बिक्री रकम कुल 3510/- रूपये किया गया जब्त

धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर- आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल*

धमतरी। एसपी धमतरी के निर्देश पर अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

◆ इसी क्रम में चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मड़ेली भाटापारा में एक व्यक्ति अपने घर के सामने सफेद बोरी में शराब रखकर अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एवं स्टाफ ने तत्काल घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही की।

◆ पुलिस को देखकर शराब खरीदने आए लोग भाग खड़े हुए और संदेही भी भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में संदेही ने अपना नाम जितेन्द्र साहू उर्फ राजु पिता स्व. दिनदयाल साहू उम्र 36 वर्ष, निवासी मड़ेली भाठापारा बताया।

◆ तलाशी के दौरान 33 नग देशी शोले मसाला शराब (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 5.940 बल्क लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 3300/- है, तथा बिक्री की नकद रकम 210/- सहित कुल 3510/- रूपये की सामग्री जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

आरोपी का नाम पता विवरण
नाम: जितेन्द्र साहू उर्फ राजु
पिता: स्व. दिनदयाल साहू
आयु: 36 वर्ष
पता: ग्राम मड़ेली भाठापारा, चौकी बिरेझर, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)

YOUTUBE
Back to top button