
आस्था और श्रद्धा से पूजन कर मंगलमय आयोजन हेतु आराध्य गरबा महोत्सव की तैयारी शुरू
मां की भक्ति से सजेगा दरबार, सामूहिक सहभागिता से नवरात्र की महिमा से गूंजेगा शहर का हृदय स्थल -:पं.राजेश शर्मा
धमतरी- शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक पर नवरात्र का नव दिवस मां की भक्ति तथा गरबा के माध्यम से पूजा आराधना की बयार बहेगी, जिसमें प्रत्येक दिवस शहर के साथ-साथ प्रदेश के नामचीन महत्वपूर्ण हस्तियों का मंच पर आगमन भी होगा इस आयोजन का माध्यम बने शहर के समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पं राजेश शर्मा सहित समिति के सदस्यों के द्वारा गरबा पंडाल अमर टॉकीज परिसर में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए कार्यों के लिए श्री गणेश कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौपा गया स्थल का पूजन इस अवसर पर पं राजेश शर्मा ने कहा कि शहर के सभी समाज के लोगों को जोड़कर सामूहिकता के साथ आयोजन को नए रूप में आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करते हुए जनमानस के लिए उपलब्ध करते हुए नवरात्रि की महिमा का गुणगान करना हमारा पवित्र उद्देश्य जिसके लिए व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है ।
आने वाले समय में शहर स्तर पर प्रमुख लोगों की बैठक कर इसे और अच्छे से अच्छा बनाने के लिए सभी के सुझावों को प्राप्त करके आराध्या गरबा ग्रुप के आयोजन को सार्थक सिद्ध करने के लिए समर्पित भाव से प्रस्तुतीकरण किया जावेगा।
सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच महिला मंच की भी आयोजन में सहभागिता
सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच प्रमुख बरखा शर्मा युवा मंच विक्रांत शर्मा पीयूष पाण्डेय ने बताया कि समाज द्वारा भी 7 वर्षों से गरबा का आयोजन किया जाता था इस वर्ष सर्व ब्राह्मण युवा मंच के संरक्षक आयोजन समिति प्रमुख राजेश शर्मा के साथ आयोजन समिति में शामिल होंगे ।


शुभारंभ पूजन के अवसर पर आराध्य गरब की मातृ शक्ति हेमलता शर्मा रखी रायचूरा बरखा शर्मा प्राप्ति वासनी प्प्राची सोनी विशाखा शर्मा किरण रावत सारिका रावत कृतिका स्वेता राठी सहित निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा प्रकाश शर्मा पराड़कर सर डी भार्गव सुशील शर्मा राधेश्याम अग्रवाल भुषण शार्दूल नरेंद्र गोलछा योगेश रायचूर महेंद्र खंडेलवाल पिंटू यादव कुलेश सोनी आशीष थीडे मुकेश शर्मा देवेंद्र अजमानी गोलू ठाकुर लक्की डागा सूरज शर्मा विक्रांत शर्मा पीयूष पांडे नंदू लोधी हर्ष अग्रवाल नन्हकू महाराज यश गांधी सागर कौशिक सभी शामिल हुए
