
बिजली बिल अधिक आने से साय सरकार की हो रही सोशल मीडिया में खिंचाई
धमतरी । विष्णु देव सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे लेकिन इन दो वर्षों में सरकार के कामकाज से जनता में उतनी खुशी नहीं है कि जितनी होनी चाहिए ।
बिल अधिक आने से भाजपाई भी सोशल मीडिया में कोस रहे अपने सरकार को इधर अधिक बिजली बिल आने से लोग सोशल मीडिया में विष्णु देव सरकार को कोस रहे ओर पूर्व सरकार को याद कर रहे की कम से कम पूर्व सरकार ने तो जनता को राहत दिए लेकिन वर्तमान सरकार बिजली बिल में वृद्धि कर जनता को परेशान कर रहे। उधर भाजपा के लोग भी सोशल मीडिया में पोस्ट करने वालों के समर्थन में बोल रहे की सरकार जनता को राहत दे ।

महिलाएं भी नाराज 1 हजार को ले ले वापस लेकिन जनता को अधिक बिलजी बिल से न करे परेशान
महिलाएं भी बढते बिजली बिल आने से परेशान है और कह रहे की सरकार का हमें 1 हजार देकर इधर बिजली बिल में वृद्धि करने से महतारी योजना का क्या फायदा ये फायदा तो बिलजी बिल में जा रहा महिलाओं का भी कहना है कि सरकार राहत दे नहीं तो सरकार को विरोध आगे झेलना पड़ेगा ।
