Dhamtari News

धमतरी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मराई के जन्मदिन पर अनेकों ने दी शुभकामनाएँ

धमतरी । धमतरी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मराई के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को पूरे दिन बधाइयों का तांता लगा रहा। थाना परिसर में थाना स्टाफ, जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर थाना स्टाफ ने फूल-मालाओं और पुष्पगुच्छ भेंट कर अपने अधिकारी को बधाई दी। वहीं शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने भी थाना परिसर पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ, दीर्घायु तथा सफल जीवन की कामना की।

जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने इस अवसर पर कहा कि थाना प्रभारी राजेश मराई अपने सहज, मिलनसार एवं जनसंपर्कप्रिय व्यक्तित्व के कारण न सिर्फ पुलिस महकमे में लोकप्रिय हैं, बल्कि आम जनता में भी उनकी विशेष पहचान है। उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर बनी हुई है।

जन्मदिन पर उपस्थित लोगों ने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच ऐसा ही आपसी समन्वय और सौहार्दपूर्ण संबंध बने रहना चाहिए, तभी समाज में शांति, व्यवस्था और विकास संभव है।

थाना प्रभारी राजेश मराई ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्यार और सम्मान ही उनकी सबसे बड़ी पूँजी है, और वे हमेशा जनता की सेवा तथा क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे।

YOUTUBE
Back to top button