
राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक गोल्ड मैडल विजेता शिव राम साहू का पार्षद सुमन मेश्राम ने किया सम्मान
राष्ट्रीय स्तर में दो गोल्ड मैडल हासिल कर शिवराम ने वार्ड , शहर एवम प्रदेश का नाम किया रौशन किया – सुमन मेश्राम
धमतरी ।पैरा ओलंपिक समिति ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित चार दिवसीय सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियन 2025 भारत सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करते हुए 1500 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले शिव राम साहू के निवास पहुचकर वार्ड पार्षद सुमन मेश्राम ने सम्मानित किया ।

श्री मेश्राम ने कहा कि शिवराम साहू ने जोधापुर–डाकबंगला वार्ड धमतरी सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है जिसपर हम सभी को गर्व है गौरतलब बात है कि कक्षा दूसरी में पढ़ते हुए शिवराम एक हादसे के शिकार हुए इसके कारण उनका एक हाथ काटना पड़ा उसके बाद भी उन्होंने खेल के प्रति अपना जज्बा बरकरार रखा और विकलांगता को कभी सामने आने नहीं दिया और निरंतर खेल खेलते रहे फुटबॉल सहित एथलीट के बच्चे खिलाड़ी हैं दो बार राष्ट्रीय स्तर में अपनी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय लेबल पर प्रदेश एवम देश का नाम रोशन करना चाहते है ।
