
महिला सशक्तिकरण हेतु 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम – धमतरी में कार्यशाला आयोजित
धमतरी।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति योजना अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हब के माध्यम से जिले में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 02 सितम्बर से 12 सितम्बर तक प्रतिदिन अलग-अलग हितग्राही समूहों के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से महिलाएँ, महाविद्यालय एवं स्कूली छात्राएँ, कामकाजी महिलाएँ, कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल किए गए हैं।



कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला
इसी कड़ी में 04 सितम्बर को कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेश मरकाम के मार्गदर्शन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का विषय था – कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (प्रतिषेध, प्रतितोष एवं निवारण) अधिनियम 2013।
अधिनियम के अंतर्गत कार्यस्थल की परिभाषा, उत्पीड़न की स्थिति, गठित समितियों की भूमिका और नियोक्ता/सक्षम अधिकारी की जवाबदेही से जुड़े प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु सी-बॉक्स पोर्टल के विषय में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
महिला संरक्षण एवं कल्याण योजनाओं की जानकारी
विभाग द्वारा इस अवसर पर महिला संरक्षण से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं अधिनियमों की भी जानकारी दी गई, जिनमें –
- घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2005
- सखी वन स्टॉप सेंटर
- सखी निवास
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
- महिला सशक्तिकरण केन्द्र
- पालना योजना
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
शामिल थीं।
इसके साथ-साथ जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से बालकों के संरक्षण से जुड़े प्रावधानों एवं योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी अनामिका शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) राजीव गोस्वामी, सखी वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर, महिला सशक्तिकरण हब से जेंडर विशेषज्ञ प्रियंका गंजीर, कार्यालय सहायक तृप्ति साहू, मल्टी टास्क स्टाफ अंजली साहू उपस्थित थीं।
महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य विनोद पाठक, सहायक प्राध्यापक हेमबती ठाकुर, डॉ. सरला द्विवेदी एवं डॉ. तामेश्वरी साहू विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।
