
Dhamtari News
गणेश विसर्जन को लेकर धमतरी पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
धमतरी।गणेश भगवान की झांकी और विसर्जन कार्यक्रम को सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए धमतरी पुलिस ने पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर हर अनुभाग में विशेष तैयारी की गई है, जिसमें पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और विभागीय समन्वय प्रमुख रूप से शामिल है।
पुलिस की तैयारी
- जिले के सभी अनुभागों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
- राजपत्रित अधिकारी स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर सतत निगरानी करेंगे।
- भीड़ में सादे वर्दी में पुलिसकर्मी रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
- सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से “तीसरी आँख” से हर पल की स्थिति देखी जाएगी।
- असामाजिक एवं अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुराने रिकॉर्ड धारियों को भी आज सुबह से ही राउंड अप किया जा रहा है।

संयुक्त विभागीय सहयोग
पुलिस के साथ-साथ अन्य विभाग भी विसर्जन कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं –
- नगर निगम : विसर्जन स्थल की स्वच्छता एवं व्यवस्था।
- सिंचाई विभाग : जलस्तर की निगरानी और तकनीकी सहयोग।
- नगर सेना के गोताखोर : श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आकस्मिक परिस्थितियों में बचाव कार्य।
- स्वास्थ्य विभाग : प्राथमिक उपचार और आपातकालीन सेवाएँ।
- क्रेन सुविधा : बड़ी प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए क्रेन उपलब्ध कराई जाएगी।
यातायात एवं भीड़ प्रबंधन
- यातायात प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
- जुलूस मार्ग और विसर्जन स्थल पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
- श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
- समितियों से अपील की गई है कि मूर्तियों को ले जाते समय विद्युत तारों और भीड़-भाड़ का विशेष ध्यान रखें।
एसपी धमतरी का संदेश
पुलिस अधीक्षक धमतरी ने कहा –
“गणेश विसर्जन का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का प्रतीक है। सभी नागरिक इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाएँ तथा प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। पुलिस हर परिस्थिति पर नज़र रखे हुए है और नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है।”
