
प्रीतेश के प्रादेशिक दायित्व मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने संगठन का माना आभार नेतृत्व को दिये धन्यवाद
संगठनात्मक संरचना एवं कार्या को मिलेगी गति-: पार्षदगण
धमतरी । भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह कार्यालय मंत्री के रूप में शहर के प्रतिष्ठित युवा नेता प्रीतेश गांधी को दायित्व दिए जाने पर पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित प्रमुख रूप से जिम्मेदार सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद देने के लिए नगर निगम के जनप्रतिनिधि ठाकरे परिसर प्रदेश कार्यालय पहुंचे ।


इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश पूर्व महामंत्री तथा वर्तमान महापौर रामू रोहरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रीतेश गांधी को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह कार्यालय मंत्री दायित्व मिलने पर सभी पार्षदों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके द्वारा निश्चित ही हम सबको जिला स्तर पर संगठनात्मक तथा पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक रूप से गति प्राप्त होगी जिससे संगठन भी मजबूत होगा। प्रदेश नेतृत्व से मिलने वालों में सभापति कौशल्या देवांगन, कुलेश सोनी,पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, चंद्रभागा साहू, आशा लोधी, शैलेश रजक,नंदू लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित थे
