
धमतरी को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात – पॉलिटेक्निक रुद्री में नये भवन एवं आवास हेतु 1131.28 लाख की स्वीकृति
धमतरी।
धमतरी जिले की तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक निर्णय सामने आया है। राज्य शासन ने शासकीय पॉलिटेक्निक रुद्री धमतरी में नये भवन एवं आवास निर्माण हेतु 1131.28 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस बड़ी सौगात के लिए धमतरी की जनता ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी सॉसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी का आभार व्यक्त किया है।
रामू रोहरा के प्रयास सफल
नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से भेंट कर सीआईटी की माँग के साथ-साथ पॉलिटेक्निक रुद्री में नये भवन एवं आवास की आवश्यकता पर विशेष रूप से चर्चा की थी। मुख्यमंत्री जी ने इस माँग को गम्भीरता से लिया और आज यह स्वीकृति जिले के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।
प्राचार्य जी.आर. साहू ने जताया आभार
शासकीय पॉलिटेक्निक रुद्री धमतरी के प्राचार्य जी.आर. साहू ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि –
“महापौर श्री रामू रोहरा जी ने हमारी संस्था की वास्तविक जरूरतों को सरकार तक पहुँचाया। उनके प्रयासों से ही यह बड़ी सौगात संभव हुई है। मैं समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी एवं सांसद श्री मती रूपकुमारी चौधरी और महापौर श्री रामू रोहरा जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
जिले को मिलेगा बड़ा लाभ
• विद्यार्थियों को आधुनिक भवन, प्रयोगशालाएँ, और आवास की सुविधा मिलेगी।
• तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।
• जिले के युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा का बेहतर अवसर मिलेगा।
• धमतरी को शिक्षा हब के रूप में नई पहचान मिलेगी।
जनआभार
धमतरी के नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय को जिले की प्रगति की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
