Dhamtari News

धमतरी औषधि विक्रेता संघ की चार दिवसीय धार्मिक यात्रा रही ऐतिहासिक और अविस्मरणीय

रामलला व बाबा विश्वनाथ दरबार में किया सामूहिक नमन

धमतरी। औषधि विक्रेता संघ धमतरी द्वारा आयोजित चार दिवसीय धार्मिक यात्रा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस ऐतिहासिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला के राम जन्मभूमि दर्शन तथा काशी नगरी में बाबा विश्वनाथ दरबार में नमन करना रहा।

संघ के सचिव सतराम वशानी ने बताया कि यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं थी, बल्कि भक्ति, आस्था और भाईचारे का अनूठा संगम साबित हुई। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉकों—कुरूद, नगरी, भखारा और मंगरेलोड—के विक्रेता भाइयों ने एकजुट होकर सहभागिता की।

सांस्कृतिक और भक्तिमय माहौल

यात्रा के दौरान पूरे दल ने भजनों, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भक्तिमय वातावरण का अनुभव किया। संघ के वरिष्ठ सदस्य मनीष चंद्राकर, अशोक डुम्बा, भावेश बाजपेयी, सतराम वशानी और नीरज किरण के नेतृत्व में यात्रा ने अनुकरणीय स्वरूप ग्रहण किया। परस्पर सहयोग, सेवा भाव और आस्था ने इस यात्रा को हर सहभागी के लिए यादगार बना दिया।

श्रद्धालुओं का जत्था

इस पावन यात्रा में संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए, जिनमें—
सचिव सतराम वशानी, अध्यक्ष राजेश साहू, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार किरण, संरक्षक मनीष चंद्राकर, हरीश कुमार साहू, गोपीराम साहू, लोकेश कुमार, देवेंद्र कुमार साहू, अशोक कुमार डुम्बा, उमाशंकर, दिलेश्वर कुमार साहू, घनश्याम, हरि शरण साहू, राजेंद्र कुमार साहू, यशवर्या कुमार सिन्हा, योगेश कुमार साहू, दगेश्वर राम साहू, विजय कुमार जसूजा, प्रदीप कुमार साहू, भंवरलाल सोनकर, चंद्रहास साहू, मनोश कुमार साहू, राहुल गुप्ता, स्वप्निल राणसिंह, रेवती रमण तिवारी, विजय आनंद साहू, लिलेश कुमार साहू, रोहित कुमार निर्मलकर, वेद प्रकाश सिन्हा, उत्तम सिन्हा, पंकज चंद्राकर, दिनेश पंजवानी, लक्ष्मण दास लालवानी, सुनील चावला, विजय कुमार रामरख्यानी, प्रदीप कुमार जैन, बसंत हिरवानी, प्रेम कुमार वशानी, भवेश बाजपेयी, नाहर सिंह साहू, महेश कुमार चावला, ललित चंद्राकर, यदीप कुमार, माखन लाल साहू, घनश्याम प्रसाद, तुलसीराम साहू, पोषण कुमार साहू, ठनसिंह साहू, साहिल नोटवानी और मोनल साहू प्रमुख रूप से शामिल रहे।

आस्था और भाईचारे का प्रतीक

यह यात्रा संघ के लिए न सिर्फ एक धार्मिक पड़ाव रही, बल्कि सामाजिक एकता और संगठन की शक्ति का भी उदाहरण बनी। हर सहभागी के मन में गहरी आस्था और अविस्मरणीय अनुभव की छाप छोड़ते हुए यह यात्रा धमतरी औषधि विक्रेता संघ के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button