
धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की सक्रियता बनी चर्चा का विषय
धमतरी। जिले के कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पदभार संभालने के बाद से ही अपनी सक्रिय कार्यशैली और संवेदनशील व्यवहार से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। कुरूद, नगरी, मगरलोड, भखारा समेत जिले के सभी ब्लॉकों में वे लगातार शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान यदि उन्हें किसी कार्य में कमी या गुणवत्ता में लापरवाही दिखाई देती है तो वे संबंधित अधिकारियों को तत्काल फटकार लगाने से भी नहीं हिचकते और स्पष्ट निर्देश देते हैं कि कार्य सही ढंग और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं।






आसान पहुँच और सौम्यता में अलग पहचान
आम तौर पर कलेक्टर से मिलने के लिए लोग असमंजस में रहते हैं कि क्या मुलाकात संभव होगी या नहीं, लेकिन कलेक्टर अबिनाश मिश्रा इस धारणा को तोड़ते हुए सहज और सरल व्यवहार से सबके बीच अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। वे न केवल लोगों से आसानी से मिलते हैं बल्कि उनकी बातों को धैर्यपूर्वक सुनते भी हैं। कई लोग मानते हैं कि पूर्व में आए कुछ अधिकारी इतने सहज नहीं रहे, लेकिन वर्तमान कलेक्टर की खासियत यह है कि उनके पास फरियाद लेकर पहुंचने वाला व्यक्ति आश्वस्त होकर लौटता है।
जनता की समस्याओं का गंभीरता से निराकरण
गांव के निवासी रमेश साहू ने बताया कि वे गांव की समस्या लेकर कलेक्टर से मिले थे। मिश्रा ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द निराकरण का भरोसा दिया। रमेश साहू के अनुसार, “हमारी बातों को जिस संवेदनशीलता से कलेक्टर साहब ने सुना, उससे हमें बेहद सुकून मिला। हम वहां से यह विश्वास लेकर लौटे कि हमारी परेशानियों का समाधान जरूर होगा।”
जनप्रियता और सक्रियता बनी मिसाल
जनता की समस्याओं को सुनना, समाधान की दिशा में कदम उठाना और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव-गांव पहुंचना – यही कार्यशैली कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहचान बन चुकी है। लोगों का कहना है कि उनकी यह सक्रियता और सरलता प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ जनता के बीच भरोसा कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
