Dhamtari News

धमतरी में भोर से ही गूंजे सायरन – 43 ठिकानों पर पुलिस की बड़ी दबिश । 12 नशे के सौदागर गिरफ्तार…..

धमतरी। शुक्रवार की भोर… शहर अभी नींद से पूरी तरह जागा भी नहीं था कि अचानक पुलिस सायरनों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। सड़कों पर अलग-अलग दिशाओं से तेजी से दौड़ती गाड़ियाँ, हाथों में हथकड़ी और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते जवान… यह नज़ारा था धमतरी पुलिस के उस सघन अभियान का, जिसे नाम दिया गया – “अभियान निश्चय”

वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने एक साथ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 43 स्थानों पर दबिश दी। रातों-रात बनी 20 टीमों ने जैसे ही गुंडा-बदमाशों, असामाजिक तत्वों और नशे के कारोबारियों के अड्डों पर धावा बोला, वैसे ही शहरभर में चर्चा का माहौल बन गया – “धमतरी पुलिस का यह अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है।”

एक-एक कर धर दबोचे गए नशे के सौदागर

इस विशेष अभियान में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर सबसे बड़ा प्रहार किया।

  • एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 प्रकरण दर्ज हुए और 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
  • पुलिस ने छापों के दौरान 4 किलो 240 ग्राम गांजा और 13.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की।

इसी तरह शराब माफियाओं पर भी पुलिस का शिकंजा कस गया।

  • आबकारी एक्ट के तहत 03 आरोपी गिरफ्तार हुए और 9.760 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

अपराधियों में मची खलबली

सिर्फ नशे के धंधेबाज ही नहीं, बल्कि असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस का शिकंजा कसा।

  • धारा 170 बीएनएसएस के तहत – 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति
  • धारा 126–135 बीएनएसएस के तहत – 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति
  • आर्म्स एक्ट के तहत – 01 आरोपी गिरफ्तार
  • अन्य कार्रवाई में 02 गिरफ्तारी वारंटी और 02 स्थायी वारंटी भी पकड़े गए।

31 आरोपी लाए गए पुलिस लाइन – करवाई गई परेड

अभियान की सबसे अनोखी पहल रही उन 31 आरोपियों की परेड, जिन पर बार-बार शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने इन्हें धमतरी पुलिस लाइन में खड़ा करवा कर लोगों के सामने नशे और अपराध से दूर रहने की शपथ दिलवाई। यह नज़ारा देखने वालों के लिए अनोखा संदेश था – कि अब धमतरी में अपराधियों की नहीं, कानून की चलेगी।

धमतरी पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा – “नशे और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस। धमतरी में अब कोई भी गुंडा-बदमाश या नशे का सौदागर बख्शा नहीं जाएगा। अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।”

यह अभियान न सिर्फ पुलिस की तत्परता का उदाहरण है, बल्कि समाज को दिया गया एक सख्त चेतावनी भरा संदेश भी है – “अब या तो सुधर जाओ, नहीं तो सलाखों के पीछे जाना तय है।”

YOUTUBE
Back to top button