Dhamtari News

अस्पताल पहुंचकर घायल सुनीता नेताम का हालचाल जानें महापौर रामू रोहरा

सहायता दिलाने का दिया आश्वासन, वार्डवासियों ने जताया आभार।

धमतरी। लगातार हो रही बारिश से सोमवार को शीतलापारा वार्ड में बड़ा हादसा हो गया। वार्ड निवासी सुनीता नेताम का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के समय सुनीता नेताम अपनी बेटी के साथ घर में मौजूद थीं। मलबे की चपेट में आने से सुनीता घायल हो गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही नगर निगम महापौर रामू रोहरा जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सुनीता नेताम का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महापौर श्री रोहरा ने कहा कि “ऐसे संकट की घड़ी में नगर निगम पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

इस दौरान सुनीता नेताम की बेटी ने कहा कि “अचानक हादसा हो गया, मम्मी को चोट लगी लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचा दिए जाने से अब हालत सुधर रही है। महापौर जी स्वयं हालचाल जानने आए, इससे हमें हिम्मत मिली।”

वहीं, वार्डवासियों ने महापौर की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में प्रशासन और नगर निगम का इस तरह साथ आना हम सबके लिए बड़ी राहत है।

YOUTUBE
Back to top button