Dhamtari News

एसपी के निर्देश पर चला अभियान – अवैध शराब परोसने वाले ढाबा संचालक सलाखों के पीछे

धमतरी।जिले में होटल और ढाबों पर शराबखोरी एवं अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन और राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जिले भर में होटल, ढाबा और लॉज की सघन जांच की जा रही है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाना है। पुलिस ने होटल व ढाबा संचालकों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने प्रतिष्ठानों को शराबखोरी का अड्डा न बनने दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एसपी धमतरी के निर्देश पर पूर्व में होटल, ढाबा और लॉज संचालकों की बैठक लेकर उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगाने और शराब से संबंधित गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए गए थे।

पिछले दो दिनों की बड़ी कार्यवाही
धमतरी पुलिस ने ग्राम सियादेही के लल्लू ढाबा संचालक विकास गेडाम (निवासी अरौद) और भाठागांव पंजाबी ढाबा संचालक लक्की उर्फ हरप्रीत सिंह (निवासी मेघा) को अवैध शराब बिक्री व परोसने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने दोनों से शराब, मोबाइल, नगदी सहित कुल 30,315 रुपये जब्त किए हैं।

हाल की चेकिंग कार्यवाही

  • थाना सिटी कोतवाली, सिहावा रोड
    आरोपी कुशल राव पिता सुभाष राम (निवासी मराठा पारा, धमतरी) को गोलू ढाबा के सामने अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से 03 पौवा देशी, 08 पौवा अंग्रेजी शराब (कुल कीमत 2,430 रुपये) और बिक्री रकम 200 रुपये जब्त की गई। आरोपी पर धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
  • थाना मगरलोड क्षेत्र, बोरसी गांव
    आरोपी अमर सिंह पिता रामेश्वर निषाद (60 वर्ष) अपने होटल-ठेला में शराब पीने का सामान उपलब्ध कराता पाया गया। उसके विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
  • थाना मगरलोड क्षेत्र, बोरसी गांव
    आरोपी भावेश कुमार पिता घनश्याम निषाद (25 वर्ष) अपने होटल-ठेला में शराबखोरी करवाते पकड़ा गया। उसके खिलाफ भी धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया।

धमतरी पुलिस की चेतावनी और अपील
धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि होटल/ढाबा या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शराबखोरी और अवैध बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तत्काल निकटतम थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस ने बताया कि होटल, ढाबा और लॉज की चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

YOUTUBE
Back to top button