Dhamtari News

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही – कुरूद थाना ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

धमतरी, 22 अगस्त 2025। जिले में नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते हुए धमतरी पुलिस ने एक और सफलता अर्जित की है। एसपी धमतरी के निर्देशन पर अवैध शराब और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुरूद पुलिस ने डांडेसरा में गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जब्त किया है।

थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्लेटिना मोटरसाइकिल में गांजा लेकर डांडेसरा की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने डांडेसरा नहर पुल के पास संदिग्ध को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीरज कुमार ध्रुवंशी पिता वेशलाल ध्रुवंशी, उम्र 21 वर्ष, निवासी कसही थाना कुरूद जिला धमतरी बताया।

जप्त की गई संपत्ति –

  • आरोपी के पास से एक काले रंग का छिटदार बैग बरामद हुआ, जिसमें एक पीली पॉलिथीन में 479 ग्राम गांजा तथा एक भूरे रंग की पॉलिथीन में 1.020 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। इस तरह कुल 1.499 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 रुपये आंकी गई।
  • साथ ही आरोपी के कब्जे से एक पुरानी बजाज प्लेटिना मोटरसायकल (क्रमांक CG 05 E 6871) भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये है।
  • कुल जब्त संपत्ति का मूल्य लगभग 40,000 रुपये है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 210/25 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे और अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


YOUTUBE
Back to top button