
भारतीय जैन संघटना महिला शाखा द्वारा प्रदान की गई चौथी की जरुरतमंद छात्रा की साल भर की फीस ।
स्वतंत्रता दिवस व बीजेएस के फाउंडर शांतिलाल मुथा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण कर किया गया सेवा कार्य ।

धमतरी । स्वतंत्रता दिवस व बीजेएस के फाउंडर शांतिलाल मुथा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जैन संघटना धमतरी शाखा महिला टीम ने एक जरूरत मंद छात्रा रूपिका चौथी क्लास के एक वर्ष की स्कूल फीस 21 हजार रुपये जमा कर महिला शाखा द्वारा सहयोग कर प्रदान किया गया। इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एवं शांतिलाल मूथा के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर सदस्यो ने कहा कि आज का दिन हमे आजादी की गाथा याद दिलाती है कार्यक्रम की शुरुवात ध्वजारोहण से हुई एवं संघटन के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महिमा छात्रों को बताई गई, सांस्कृतिक कायक्रम भी आयोजित किया गया। सेव-बूंदी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल में रखा गया था।
