Dhamtari News

सड़क की राजनीति विधायक महापौर किसे मिले श्रेय जनमानस के बीच संशय….

धमतरी । धमतरी मामला कुछ ऐसा है कि ग्राम गुजरा से लेकर रीवा गहन मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूती करण के कार्य को मंजूरी मिल चुका है । जो 418, 84 लाख की राशि से 2. 80किलो मीटर सड़क बनने जा रहा है ।

अब भला इस बड़ी सौगात का श्रेय लेना कौन नहीं चाहता
नेता कोई भी राजनीतिक दल के हो अगर ऐसा मामला आता है तो दोनों पक्ष के जनप्रतिनिधि अपनी पीठ जरूर थपथपाते है। हालांकि ये मामले को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस कार्य में दोनों की मेहनत है ।जो अपने अपने पद पावर से पत्र व्यवहार या मिलकर कार्य को स्वीकृति दिलाए है।
इधर धमतरी विधानसभा के विधायक ओंकार साहू ने कहा कि वो इस बड़े प्रस्ताव को मंत्रालय तक संबंधित विभाग से पास करवाए है।

महापौर रामू रोहरा का कहना है कि वो ग्रामीणों की मांग पर पत्र व्यवहार किया मंत्री से ।
स्वीकृति मिलने से ग्रामवासी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामू रोहरा का आभार करने निगम पहुंचे और उनका धन्यवाद किया

YOUTUBE
Back to top button