Dhamtari News

नशीली दवाओं के अवैध विक्रय एवं अनियमितताओं पर प्रभावी कार्रवाई

कलेक्टर की आमजन से अपील यदि कहीं नशीली दवाओं का अवैध व्यापार या अनियमित गतिविधियाँ पाई जाती हैं तो प्रशासन को अवगत कराएं।

धमतरी 19 अगस्त 2025/ जिले में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नशीली एवं मनःप्रभावी दवाओं के अवैध विक्रय एवं नशे के रूप में दुरुपयोग पर अंकुश लगाने हेतु आज राजस्व विभाग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल दुकानों एवं क्लिनिकों की जांच की गई।
जांच के दौरान ग्राम कोलियारी स्थित श्री हरि मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाइयाँ — गाउट गोल्ड, चन्दा गोली तथा पाउडर रूप में जॉइन पैन पाई गईं। साथ ही नशीली दवाइयों के क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में उक्त मेडिकल दुकान को सीलबंद किया गया।


इसी प्रकार ग्राम कोलियारी में डॉ. दीप सौरभ चंद्राकर के क्लिनिक की भी जांच की गई। निरीक्षण में बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन न करने एवं क्लिनिक के लाइसेंस की वैधता समाप्त होने पर क्लिनिक को सीलबंद किया गया।
जांच की इस संयुक्त कार्रवाई में अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सुश्री कुसुम प्रधान, औषधि निरीक्षक श्री सुमित देवांगन, श्री लोकेश साहू तथा मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुनय कनाडे उपस्थित थे।
प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई नशीली दवाओं के अवैध विक्रय एवं चिकित्सकीय सेवाओं में अनियमितताओं पर रोक लगाने की दिशा में एक सकारात्मक एवं ठोस कदम है।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज ली नारको को-ऑर्डिनेशन बैठक में भी कहा था कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ एक संगठित व समर्पित प्रयास की आवश्यकता है। अब तक नशे के कारोबार से जुड़े कुछ व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है तथा मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।*
कलेक्टर श्री मिश्रा ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं नशीली दवाओं का अवैध व्यापार या अनियमित गतिविधियाँ पाई जाती हैं तो प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि समय पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

YOUTUBE
Back to top button