
विशेष बच्चों और वृद्धजन के बीच आजादी व जन्माष्टमी का जश्न
कौशिल्या माता समिति की महिलाओं ने बाँटी खुशियाँ, मिला आत्मीय अनुभव
धमतरी। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर्व का संगम इस बार धमतरी में खास रहा। कौशिल्या माता समिति ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने एक्जेक्ट फाउंडेशन के विशेष बच्चों और वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के बीच पहुंचकर पर्व का उल्लास साझा किया।

बच्चों संग बाँटी सेव-बूंदी और फल
समिति की महिलाओं ने विशेष बच्चों और वृद्धजनों के बीच सेव-बूंदी और फल वितरण कर उन्हें खुशियों का तोहफ़ा दिया। बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर आई मुस्कान ने सभी को भावुक कर दिया।
वृद्धजनों संग हुई आत्मीय बातचीत
समिति की सदस्याओं ने वृद्धजनों से आत्मीय संवाद किया। बुजुर्गों ने भी उनके आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया।

स्नेह की आवश्यकता है विशेष बच्चों को – बरखा शर्मा
कौशिल्या माता समिति की जिला प्रमुख बरखा शर्मा ने कहा – “इन बच्चों के बीच पहुँचकर हमें परिवार जैसा अपनापन मिला। वास्तव में इन्हें सबसे अधिक स्नेह और सहयोग की जरूरत है।”
समिति की सक्रिय महिलाएँ रहीं मौजूद
इस अवसर पर जिला प्रमुख बरखा शर्मा, शहर अध्यक्ष शोभा दुबे, रानी पांडेय, ऋतु शर्मा, अनामिका शर्मा, आयुषी पांडेय, रानू त्रिपाठी, प्रीति द्विवेदी, रूपा झा, कविता मिश्रा, सरिता मिश्रा, कौशल मिश्रा, अंकिता मिश्रा, रानी मिश्रा सहित अनेक महिलाएँ उपस्थित रहीं।
