Dhamtari News

महापौर रामू रोहरा ने किया कन्या छात्रावास का शुभारंभ

विक्रांत शर्मा, पत्रकार


माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

धमतरी। शिक्षा को प्रोत्साहन और बेटियों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बी.सी.एस. शासकीय महाविद्यालय परिसर में निर्मित 20 सीटर कन्या छात्रावास का भव्य उद्घाटन नगर निगम धमतरी के महापौर श्री जगदीश रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्री रोहरा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात उन्होंने रिबन काटकर छात्रावास का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रही है। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी विद्यार्थी, विशेषकर बेटियाँ, संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न हों।

महापौर श्री रोहरा ने कहा कि यह छात्रावास दूरस्थ अंचल से आने वाली छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। यहाँ उन्हें सुरक्षित वातावरण में रहकर उच्च शिक्षा की तैयारी करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा से आग्रह किया कि छात्रावास की क्षमता 20 से बढ़ाकर 40 सीट करने का प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजा जाए, ताकि अधिकाधिक छात्राओं को सुविधा मिल सके।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्राओं ने नई सौगात मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महापौर सहित शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया।

YOUTUBE
Back to top button