Dhamtari News

धमतरी : जिलाबदर निगरानी बदमाश चाकू लहराते गिरफ्तार

विक्रांत शर्मा , पत्रकार


धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रंगे हाथ दबोचा आरोपी

धमतरी। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार जिले में गुंडा-बदमाशों, निगरानीशुदा व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाबदर निगरानी बदमाश को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिलाबदर बदमाश हितेश नेताम पिता स्व. शंकरलाल नेताम, उम्र 20 वर्ष, निवासी मकेश्वर वार्ड धमतरी मकई तालाब के पास अग्नीदेव आर्य स्कूल के समीप चाकू लहराते हुए आम नागरिकों को डरा-धमका रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी के पास धमतरी जिले में प्रवेश का कोई वैध अनुमति पत्र नहीं पाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 223 बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट तथा 14,15 छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

गौरतलब है कि उक्त आरोपी को 20 दिसंबर 2024 को पंचायत चुनाव के पूर्व एसपी धमतरी की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी धमतरी द्वारा जिलाबदर किया गया था। इसके बावजूद आरोपी ने आदेश की अवहेलना कर जिले में प्रवेश किया और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।

धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि जिले में शांति, कानून व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

👉 क

YOUTUBE
Back to top button