Dhamtari News

ड्रग मुक्त भारत अभियान के तहत धमतरी पुलिस ने कॉलेज परिसर में किया जन-जागरूकता कार्यक्रम

विक्रांत शर्मा, पत्रकार

छात्र-छात्राओं को नशा, सायबर फ्रॉड और यातायात नियम उल्लंघन से बचने का दिलाया संकल्प

धमतरी। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में सोमवार 18 अगस्त को बी.आर.पी. पॉलिटेक्निक कॉलेज, रूद्री (भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक) परिसर में “ड्रग मुक्त भारत” अभियान के तहत एक भव्य जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना, सायबर अपराधों से सतर्क करना और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की आदत युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना देती है। उन्होंने सायबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर भी प्रकाश डाला और बताया कि अपराधी आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग कर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं। इनसे बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता है।

सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी (IPS) ने युवाओं को फर्जी लिंक, नकली फेसबुक-इंस्टाग्राम आईडी, वीडियो कॉल और चैटिंग के जरिए होने वाले साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने के तरीके बताए। उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई।

डीएसपी ट्रैफिक सुश्री मोनिका मरावी ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के महत्व पर विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों से हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि इन नियमों का पालन करने से जीवन सुरक्षित और स्वस्थ रह सकता है।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य श्री जी.आर. साहू, शिक्षकगण, थाना प्रभारी रूद्री, यातायात प्रभारी और मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

धमतरी पुलिस ने कहा कि ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना, साइबर अपराधों से सतर्क करना और यातायात नियमों का पालन कराने की प्रेरणा देना है ताकि आने वाली पीढ़ी जागरूक नागरिक बनकर सुरक्षित व स्वस्थ जीवन जी सके।

YOUTUBE
Back to top button