
फसल बीमा : किसी को कुछ देने की जरूरत नहीं कोई नहीं कटवा सकता : अंकित
बागबाहरा विकासखंड में आ रहा लगभग 11 करोड़ का फसल बीमा इसमें 2 करोड़ कमीशन में कमाने की तैयारी :– अंकित
किसी को कुछ देने की जरूरत नहीं कोई नहीं कटवा सकता,
भाजपा राज में सुशासन में खुले आम किसानों से वसूली
खल्लारी विधानसभा के सक्रीय कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024 में फसल कटाई प्रयोग के पश्चात हुए सर्वे उपरांत थ्रेस होल्ड पद्धति के तहत सात सालों का फसल कटाई पश्चात आए उपज से मिलान करने पश्चात औसत फसल की कमी को देखते हुए फसल बीमा का लाभ प्राप्त होता है । इसी कड़ी में बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत आने वाली बागबाहरा तहसील के लगभग 75 गांवों के लगभग 11 हजार खसरे को लगभग 7 करोड़ 10 लाख रुपए और कोमाखान तहसील अंतर्गत लगभग 7 हजार खसरे को लगभग 62 गांवों के 3 करोड़ 47 लाख रुपए लगभग प्राप्त हुए हैं ।
अंकित ने बताया कि बागबाहरा तहसील अंतर्गत निम्न गांवों में फसल बीमा आया है इसमें कुछ गांव में सिंचित असिंचित दोनों में आया है कुछ में सिर्फ सिंचित और कुछ में सिर्फ असिंचित रकबे को मिला है आमाकोनी, आमानारा, अमुर्दा, अवराडबरी, अनवरपुर, अरंड, बागबाहरा, बागबाहरा कला, बरबसपुर, बेलर,भानपुर, बिहाझर, बोडराबांधा, बोहारडीह, बोईरगांव, चरौदा, छुईहा, चूरकी, दावपाली, दावनबोङ , धामनतोरी, धरमपुर, धौराभांटा, डोकरपाली, धोढ़ , डोंगरीपाली, डूमरडीह,फुलवारी कला,फुलवारी, गबौध,गाड़ाघाट, घुंचापाली,घुंचापाली कला, हाड़ाबंद,हरनादादर,हाथीगढ़, हिच्छा,जामली, जोरातराई, कमरौद,कन्हारपुरी, कसहिबाहरा,खल्लारी,खम्हारिया, खोपली,खुसरुपाली, ख़ुटेरी, कोलदा, कोमा, कुर्रुभाटा, लालपुर, लमकेनी, मामाभांचा,मोहंदी, मोहगांव,मोंगरापाली, ओंकारबंध,पचेड़ा, पड़कीपाली, पनकाडीह, पोटिया, रैताल, शंभर, सिर्रीपठारीमुडा,सोनपुट्टी, सुखरिदबरी, सुनसुनिया, तेंदुलोथा कला,तमोरा,तरपोंगी, तेलीबांधा, ठोंगा, तुपकबोरा, तुसदा इसी प्रकार कोमाखान तहसील में बामहनसरा, बनियातौरा, बंजारीडीह, बसुलाडबरी, भदरसी, भलेसर, भालुकुना, भटगांव, भिलाईदादर, घोइनाबहरा खुर्द, बोडरीदादर, बोइरगांव, चारभांटा, छिबर्रा, दरबेकेरा, देवरी, डोंगरगांव,डोंगरीपाली,द्वारतराकला,गाजर, घोटियापानी, जामगांव, जुनवानीखुर्द, कछारडीह,कारागुला,कसहिबाहरा,केरामुडा कला, खाड़ादरहा, खैरटकला, ख़ैरटखुर्द, खट्टी, खेमड़ा, खुरमुडी, कोचर्रा,कोकड़ी,कोमाखान, कुलिया, लोंदामुड़ा,लुकुपाली, मातगुड़ा, मोहबा, मोखा, मोगरापाली, मूंनगासेर, नर्रा, नरतोरी, पल्सीपानी, पंदराचुवाँ,परकोम, परसूली, पतेरापाली,रेवा, सालडबरी, साल्हेभांटा, सरायपाली, सिंमगांव, सेनभांटा, सोहागपुर, सुअरमार, टेढिनारा,टेका,टुहलु आदि को फसल बीमा का लाभ मिल रहा है ।।
अंकित ने बताया कि 4 अप्रैल से जानकारी आ कर जिला कार्यालय में थी और प्राप्त जानकारी और कटाई प्रयोग की जानकारी का लाभ उठाकर कृषि विभाग के आर ई ओ,राजस्व विभाग,बीमा कंपनी के कर्मचारी और भाजपा के पूर्व जनप्रतिनिधि के साथ कुछ ग्रामीण जन मिल कर इस घोटाले को अंजाम देने में लगे हुए हैं अंकित ने बताया कि जिन 14 ग्रामों में वसूली की जानकारी उनके पास आई है यदि उसमें उन्हें 20 प्रतिशत की वसूली हो जाती है तो ये रकम लगभग 1 करोड़ से ज्यादा पहुंचेगी और इस भ्रष्टाचार के पूरे 22 गांव यदि मिला लेंगे तो ये लगभग 2 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है । अंकित ने बताया कि शीघ्र ही वो पुलिस अधीक्षक,जिलाधीश से इस मामले की शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच और इन संबंधित क्षेत्र के आर ई ओ व बीमा कंपनी के कर्मचारियों के नार्को टेस्ट की जांच की मांग करेंगे ।।