महासमुंद

नकेल : 31 गुंडा बदमाशों पर पुलिस की कार्यवाही

महासमुंद। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर महासमुंद पुलिस की टीम के द्वारा स्थाई वारंट तामील हेतु अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्र में  महिला संबंधी अपराध, मारपीट, शराब एवं बडे अपराधों मामले में कुल 31 गुंडा बदमाशों एवं स्थाई वारंटीयों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

बता दें राज्य में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर आदर्श आचार संहिता लागू है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने सायबर सेल एवं थाना/चौकी प्रभारियों को जिलें में लंबित स्थाई वारंटो व लंबित अन्य वारंट के तामिली व निकाल हेतु जिले के सायबर सेल की टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। शहर में गुंडा बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है । ताकि बदमाशों के द्वारा किसी भी तरह की वारदात को अंजाम न दे सके। प

जिसपर जिलें में अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, सरायपाली के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया व स्थाई वारंट की तामिली हेतु पूरे जिलें में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत् गठित टीम के द्वारा विगत एक दिन में थाना महासमुंद में – 16, खल्लारी में – 02, तुमगांव में– 02, बागबाहरा में – 02, सरायपाली में – 02, पिथौरा में – 02 तथा बसना थाना क्षेत्रअन्तर्गत– 05 . कुल 31 स्थाई वारंट तामील कर 31 व्यक्ति को पकड़ा गया है। जो शराब, मारपीट, महिला संबंधित एवं बडे अपराधों से संबंधित है .

जिसे संबंधित थाना सुपुर्द कर वारंटियों को सम्बंधित न्यायालयों में पेश किया गया।

YOUTUBE
Back to top button