
सरायपाली। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें सरायपाली विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसारिया को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसका चुनाव कार्यालय का सरायपाली नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में विधिवत शुभारंभ हुआ है।
आज दिनांक 12 सितंबर को भरत लाल कलेक्शन के पुराने प्रतिष्ठान में बीजेपी का स्थानीय प्रथम चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया! जिसमें भाजपा के वरिष्ठ सदस्यों के साथ- साथ आम जन भी मौजूद रहे!
भाजपा उम्मीदवार सरला कोसरिया ने कहा कि यह कार्यालय आमजन के लिए खोला गया है जिसके माध्यम से लोगों की समस्या का निवारण चुनाव प्रचार प्रसार किया जाएगा, निश्चित ही इसमें बीजेपी की जीत होगी और हम सरकार बनाकर प्रदेश की जनता का भरोसा जीतेंगे!





Touch Me