महासमुंद

मोबाइल चोरों पर बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही…

बागबाहरा । बागबाहरा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए दो मोबाइल चोरों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 9 नग मोबाइल के साथ एक मोटरसाइकिल भी पुलिस की टीम ने बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 05.05.2023 मुखबीर से सूचना मिली कि खरीयार रोड उड़ीसा से दो व्यक्ति हीरो ग्लेमर मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 GX 7326में चोरी का मोबाईल लेकर आ रहे है। सूचना पर थाना बागबाहरा स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर एनएच 353 रोड पिथौरा चौक बागबाहरा में दो व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना 01. लाल बहादूर ध्रुव पिता कुंज ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन बादीपाली थाना बिजेपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा ,02. रीतिक कुमार पिता कृष्णा ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुंद का होना बताया। तथा बैग की तलाशी लेने पर 09 नग विभिन्न कंपनियो का चोरी का मोबाईल रखना बताये । आरोपियों के पास किसी प्रकार का कागजात व बिल नहीं होना बताये। आरोपियो के कब्जे से 09 नग विभिन्न कंपनियो का चोरी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 155000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मो.सा.क्र CG 06 GX 7326 कीमती 80000 रूपये जुमला कीमती 235000 रूपये को जप्त कर आरोपी लाल बहादूर ध्रुव एवं रीतिक कुमार के विरुद्ध थाना बागबाहरा में इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1+4) जाफौ ,379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक l आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागबाहरा उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी ,प्रधान आरक्षक सम्पत महापात्र ,आरक्षक संतोष ठाकुर ,जितेन्द्र ठाकुर ,दिनेश कुर्रे चालक आरक्षक विरेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा ।

YOUTUBE
Back to top button