महासमुंद

आपसी बंधुत्व व भाईचारे का संदेश देने युकां जनों ने की पदयात्रा….

नगर में युवा कांग्रेस का वॉक फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम
महासमुंद। युवा कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम वॉक फॉर डेमोक्रेसी के तहत आज जिला मुख्यालय में युकां जनों शाम 4 बजे वॉक फॉर डेमोक्रेसी (संविधान बचाओ पदयात्रा) का आयोजन किया। इस दौरान जिले के युकां प्रभारी व प्रदेश महासचिव आदिल आलम खैरानी और प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू शामिल हुए। महासमुंद युवा कांग्रेस जिला स्तरीय मासिक बैठक आहूत की गई बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया ।


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा, सहप्रभारी इकबाल ग्रेवाल, सहप्रभारी प्रियंका सारसर एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार जसमीत बादल मक्कड़ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज 4 बजे नगर में वॉक फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिले के समस्त विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। समस्त पदाधिकारियों व युकां जनों ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पश्चात, वॉक फॉर डेमोक्रेसी के तहत नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान लोगों को स्वतंत्र, समता व बंधुत्वयुक्त तथा आपसी एकता व भाईचारे के साथ रहने संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में। सौरभ लोधी,अमन चंद्राकार,ताम्रध्वज बघेल,पंकज पिसी,यूराज ठाकुर,ऋषभ चंद्राकर,
कुणाल सिंह,अक्षय साकरकर, शुभम भाग,ललित निषाद,टीकम साहू,युवराज साहू,नचिकेत शर्मा,गोपाल साहू,रोशन सर्वा,उत्कृरिस्ट घृतलहरे, कुणाल ठाकुर,गगन साहू,तुषार साहू,अनिल यादव …… सहित जिले भर के युकां जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button