महासमुंद

बीमा के क्षेत्र में सरायपाली के सौरभ गोयल की महत्वपूर्ण उपलब्धि…

सरायपाली। स्थानीय बजाज आलियांज जीवन बीमा कंपनी लिमिटेड के सक्रिय युवा आईसी सौरभ गोयल ने सीओटी (COT) 2022 का खि़ताब अचीव कर बीमा व्यवसाय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यूएसए गर्वमेंट द्वारा तय बीमा व्यवसाय के मापदण्ड सीओटी (कोर्ट आफ द टेबल) एक बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है। बीमा व्यवसाय में करीब एक करोड़ के सालाना प्रीमीयम पर इस उपलब्धि को हासिल किया जाता है। बजाज आलियांज की ओर से सौरभ गोयल ने अपने रीजनल में यह प्रथम सीओटी होने का गौरव हासिल किया है। सौरभ ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कंपनी के बेहतर रिर्टन्स और सर्विस के साथ बजाज की पालिसी से जुड़ने वाले ग्राहकों को दिया है। उन्होनें बताया कि बेहतर भविष्य के लिए निवेश अति महत्वपूर्ण है। निवेश के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आने के पूर्व रकम निवेश की जानी वाली कंपनी के रकम वापसी नियमों और वापसी के तरीको सहित निवेश के बदले मिलने वाली रकम वृद्धि पर लिखित बान्डस पर जरूर गौर करने की बात कही। उन्होनें चिटफंड से बचने और निवेश के जरीए सुरक्षित भविष्य के लिए निःशुल्क सलाह लेते रहने की अपील भी की। उनकी इस उपलब्धि पर बजाज आलियांज के हेड ऑफ सेल्स समीर जोशी, जीएम प्रदीप सोनी, मैनेजर दिनेश गोयल सहित उनके साथियों व शुभचितंको ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

YOUTUBE
Back to top button