gariyaband news

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुई पालक समिति की बैठक…..

गरियाबंद।आज दिनांक 3 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक मात्रा में पालक गण उपस्थित हुए और शिक्षकों द्वारा उनके बच्चों के परीक्षा फल की घोषणा की गई एवं उनको उनके प्रगति के विषय में सूचना दी गई पालकों ने शिक्षकों के समक्ष अपने बच्चों से जुड़ी समस्याओं को रखा उनके अध्ययन अध्यापन के विषय में भी जानकारी दी इस अवसर पर सभी पालक गण बहुत उत्साहित नजर आए.

इस मौके पर संस्था के उप प्राचार्य श्री किशोर कुमार साहू, श्रीमती नर्गिस कुरैशी प्रधान पाठक , श्रीमती अर्चना पचबिए प्रधान पाठक , श्रीमती कल्पना पटेल व्याख्याता, श्रीमती दीपिकारानी साहू, आयुष दुबे, सुश्री कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, सुश्री महिमा तिर्की, सुश्री किरण नंद, प्रज्ञा लोधी, सुश्री माधवी देवी, श्री कैलाश कोसरे, श्रीमती मीना यादव, तरुण यादव, देवमाया पाल, सिम्मी विल्सन, रोशनी साहू, श्री पुनीत राम साहू, श्रीमती अंजनी सोम स०शि०, श्रीमती भेलेश्वरी कोमर्रा लिपिक, योगिता सेन, केवरा ध्रुव हेमंत सिन्हा, देवलाल लोकेश साहू जी व समस्त पालक गण मौजूद रहे । यह जानकारी संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने दिया।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button