
महासमुंद
भेख लाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने किया सी सी रोड का भूमिपूजन ।
बागबाहरा।ग्राम पंचायत भालुचुवा के ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखकर 15 वे वित्त की राशि से डेढ़ लाख रुपये की सी सी रोड हेतु अपने देकर कार्य का भूमिपूजन किया। बस्ती पारा से भाठापारा के बीच मे बरसात के समय लोगो को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता था।


भूमिपूजन कार्यक्रम में भालचुवा के सरपंच अंजोर ध्रुव ,उपसरपंच भागी चंद्राकर ,पंचगण राकेश दीवान ,तारिणी कुलदीप , राजकुमारी ध्रुव , संतोष ध्रुव , राजू ध्रुव ,पद्मनी साहू ,फूलसिंह ध्रुव ,गणेश बरिहा के साथ ही ग्रामीण जन उपस्थित रहे।





Touch Me