महासमुंद

एक अपील कसेकेरा के नाम…….


आप लोगो से निवेदन हमे पहाड़ी के लिए छिता बीज की छीता खाने के बीज रख कर स्कूल या पहाड़ी तक पहुचाए ताकि भविष्य में छीता फल सबको मिल सके।आपका सहयोग आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम होगा।
200 एकड़ में पहाड़ी फैली हुई है, यदि हम सद्भावना के साथ फलदार पौधे लगते या डालते हैं तो हमे छीता, जाम, बेर, कुररू,बेल, चार, महुआ पीपल, गस्ती, डूमर,बर जैसे पेड़ पौधे हमारी जीविका के साधन बन सकते हैं, हमारी आत्म निर्भरता बढ़ेगी, अपनी आवश्यकता की सर्वजिनिक आपूर्ति हमारी पहाड़ी वाली मां रुपई कर सकती है आहार से ईंधन की व्यवस्था आने वाले कल के लिए जरूरी है।यहां के आक्सीजन लाखों प्राणियों को जीवन व स्वस्थ्य देगी। जैव विविधता के लिए हमारा सार्थक प्रयास हो सकता है। कसेकेरा वासी सौभाग्यशाली है कि प्रकृतिक की अनमोल धरोहर 200 एकड़ की पहाड़ी, 5 नदियों का संगम, पास में आच्छादित वन, प्राचीन शिव लिंग पास है। आइए थोड़ा थोड़ा प्रयास करे, एक दूसरे को जोड़ें,मेसेज करे, इस अभियान के भागीदार बने।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button