महासमुंद

संसदीय सचिव की अनुशंसा पर प्राथमिक सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति


महासमुंद। विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक सहकारी समितियों में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अनुशंसा पर अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। नवनियुक्ति अध्यक्षों ने अपनी नियुक्ति पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
सहकारी संस्थाएं के उपपंजीयक ने आज सोमवार को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के अध्यक्षों की सूची जारी की है। जिसमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झालखम्हरिया के लिए परमेश्वर साहू, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नायकबांधा के लिए हुमन दीवान, प्राथमिक कृषि साख सहकारी खट्टी के लिए हुलासगिरी गोस्वामी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी बरोंडाबाजार के लिए किशन देवांगन, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कनेकेरा के लिए परमानंद साहू, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पिटियाझर के लिए प्रहलाद ध्रुव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बम्हनी के लिए राजू यादव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बेमचा के लिए संतोष चंद्राकर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अछोला के लिए उदेराम ध्रुव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिरकोनी के लिए मानिक साहू, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जलकी के लिए केशव चौधरी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिरपुर के लिए दिलीप जैन, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लहंगर के लिए राधेलाल सिन्हा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झल पके लिए लमकेश्वर साहू, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सरेकेल के लिए रामजी ध्रुव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सरईपाली के लिए डागाराम साहू, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नरतोरा के लिए राजेंद्र दीवान, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बनपचरी के लिए गंगाराम पटेल तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रायतुम के लिए कृष्ण कुमार नर्मदा को अध्यक्ष नियुक्त किया है। गौरतलब है कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में अध्यक्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण पद रिक्त था। जिस पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के अध्यक्षों के लिए उक्त नामों की अनुशंसा संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने की थी। अध्यक्ष पदो ंके मनोनयन में सभी वर्ग के लोगों को तवज्जो दी गई है। नवनियुक्त अध्यक्षों ने अपने मनोनयन पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button