महासमुंद

रास गरबा महोत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव



महासमुंद। सिटी स्पोर्टस क्लब में आयोजित रास गरबा उत्सव में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल हुए। इस दौरान भक्तजन माता की भक्ति लीन होकर गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
रास गरबा उत्सव समिति सिटी स्पोर्टस क्लब महासमुंद द्वारा स्थानीय सिटी स्पोर्टस क्लब में रास गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रविवार की रात संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर यहां पहुंचकर रास गरबा महोत्सव में शामिल हुए। सर्वप्रथम संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों को बधाई दी। इधर आयोजित महोत्सव में गरबा का उल्लास लोगों में देखते ही बना। गरबा के उत्साह और उमंग के साथ ग्राउंड में लोग झूमते हुए दिखाई दिए। महिलाओं के साथ युवतियां गरबा के रंग में रंगे नजर आए। उत्सव के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बेस्ट परफार्मेंस के लिए पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, दिलीप चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, महेंद्र जैन, अजय थवाईत, राजश्री ठाकुर, मोहन मदनकार, रविंद्र जैन, निरंजना चंद्राकर, मधु तिवारी, कमलेश ध्रुव, रूपेश कुमार, विज्जू, ममता तंबोली, कामिनी चंद्राकर, दिनेश घाड़गे, मुकेश श्रीवास्तव, ललिता प्रकाश, जतीन रूपरेला, मनीष श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, महेंद्र सिका, राजू चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, शोभा शर्मा आदि मौजूद रहे।
000000000000000

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button