महासमुंद

खल्लारी मंदिर में श्रद्धालुओं के पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्तार का भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन ।

बागबाहरा। बागबाहरा से पिथौरा सड़क मार्ग के किनारे माँ खल्लारी मंदिर विराजमान है जहां आवागमन के साथ धार्मिक अनुष्ठान के समय श्रद्धालुओं की अपार संख्या की दर्शन करने पहुंचते है। चूंकि मंदिर पहाड़ के ऊपर विराजमान है पथरीला जगह होने की वजह से ऊपर में बोर खनन असफल हो जाता है जिसके कारण पानी की किल्लत बनी हुई है । जनता की इस भीषण पेयजल की समस्या को ध्यान में देते हुए बागबाहरा कला पंचायत के आश्रित ग्राम करमापटपर के पास बोर खनन किया गया है जहां से पाईप के द्वारा पानी मंदिर तक उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्य में लगभग डेढ़ लाख रुपये लागत आ रहा है जिसमे मेरे द्वारा अपने जनपद से एक लाख रुपया और ग्राम पंचायत बागबाहरा कला के द्वारा शेष राशि लगाकर यह कार्य पूरा किया जा रहा है। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच प्रीति सोनवानी , चोवा राम साहू ,पुनीत राम साहू ,तुलसी राम बरिहा ,हीरा लाल ठाकुर , भगवती ठाकुर ,सागर बरिहा एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button