महासमुंद

ग्राम नरतोरा में “खाकी के रंग — स्कूल के संग ” का हुआ आयोजन।

महासमुंद।जिले के पटेवा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नरतोरा में महासमुंद पुलिस की टीम को के द्वारा”खाकी के रंग स्कूल के संग “का आयोजन किया गया।
बतादें जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेशानुसार, ASP आकाश राव के निर्देश पर, sdop विनोद मिंज जी व थाना प्रभारी गोलाप धुर्वे के मार्गदर्शन में नरतोरा के शास हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूल में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
जिसमें थाना से ASI बलराम साहू, प्रधान आरक्षक यशवंत मन्नाडे महिला प्रधान आर उतरा दीवान आर सुनील चंद्रवंशी आर तिलक साहू द्वारा स्कूली बच्चों को कानून संबंधी जानकारी व थाना से हर सम्भव मदद ,डायल 112,atm ठगी, यातायात आदि विभिन्न जानकारी दिया गया।

साथ ही सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया,महिला सुरक्षा व अभिव्यक्ति app के बारे में व नशा मुक्ति हेतु जानकारी दिया गया,बाल संरक्षण, शिक्षा,स्वच्छता मोबाईल के उपयोग और होने वाले दुरुपयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में , थानां स्टाफ, शिक्षक व स्कूली बच्चे शामिल होकर सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button